-सीकर के लक्ष्मणगढ़ के पास हादसा, हिसार से सालासर जा रहा था परिवार
सीकर, 22 अगस्त: राजस्थान के सीकर के लक्ष्मणगढ़ में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। ट्रक-कार की आमने-सामने हुई इस टक्कर में एक ही परिार के चार लोगों की मौतम के बाद मातम पसर गया। हादसे में सवार लोग हिसार से सालासर जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। चारों के शवों को सालासर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस सिलसिले में लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना के एएसआई बाबू खान ने बताया कि स्विफ्ट गाड़ी से एक परिवार हिसार से सालासर जा रहा था। गाड़ी में 35 वर्षीय कर्मवीर, उसकी पत्नी रेणू, 2 साल की बेटी प्राची और पांच साल का भतीजा कार्तिक सवार था। लक्ष्मणगढ़ के पास नैशनल हाईवे संख्या 65 पर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि, गाड़ी चकनाचूर हो गई और चारों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची और लोगों ने गाड़ी में फंसे बच्चों और पति-पत्नी को निकाला। तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। शवों को सालासर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। वहीं सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर रास्ता खुलवाया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।