बिजली की लटकती तारों से टकराने के बाद हुआ हादसा
सोनीपत, 25 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सोनीपत के बहालगढ़ में बिजली के तारों से टकराने से एक ट्रक में आग लग गई। जान बचाने के लिए ट्रक का चालक नीचे उतरा तो उसे करंट लग गया। करंट लगने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बिजली की तारें काफी नीचें लटक रही थीं। ट्रक जब गुजरने लगा तो तारें टकरा गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस मामले में बिजली निगम के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पंजाब के तीर्थनगर अमृतसर बेरका का रहने वाला 41 वर्षीय सुखदेव सिंह बंद बॉडी ट्रक पर सुबह पांच बजे करोन कंपनी से बहालगढ़ के लिए चला था। सुखदेव के भाई बलविंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई दिल्ली के अलिपुर से चलकर वह 7 बजे के करीब बहालगढ औद्यौगिक क्षेत्र में स्थित करोन कंपनी के पास पहुंचा तो रोड के ऊपर से बिजली के हाई वोल्टेज के तार गुजर रहे थे। बिजली के तार इतने ज्यादा नीचे लटक रहे थे कि वे ट्रक की छत से टकरा गये। इस वजह से ट्रक में एकाएक आग लग गई। आग लगने के बाद अपनी जान बचाने के लिए सुखदेव नीचे कूद गया। इस दौरान सुखदेव करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया और मौके पर ही उसका दम टूट गया।