सिरसा, 7 अगस्त: डबवाली इलाके के में गांव चौटाला और ढाणी सिखांवाली के बीच सडक़ हादसे में मादा और नर हिरण की मौत के मामले में वन्य प्राणी विभाग हरकत में आ गया है। इस सिलसिले में विभाग की ओर से वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हिरणों को टक्कर मारने वाला वाहन राजस्थान के संगरिया के एक निजी स्कूल का बताया गया है। इस मामले में विभाग की ओर से स्कूल संचाल की भूमिका की भी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि शनिवार सुबह चौटाला-ढाणी सिखांवाली सडक़ पर अज्ञात वाहन ने हिरणों के झुंड को टक्कर मार दी। इस सडक़ हादसे में दो हिरणों की मौत हो गई। मृतकों में एक नर तथा एक मादा हिरण बताया जाता है। सूचना पाकर वन्य जीव रक्षा विभाग के सब इंस्पैक्टर लीलू राम मौका पर पहुंचे। इस संदर्भ में किसान दिनेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे उसने दो हिरणों को सडक़ पर मृत देखा। कुछ हिरण भाग रहे थे। मौके पर कोई वाहन नहीं था। सूचना करीब साढ़े आठ बजे वाइल्ड लाइफ सिरसा के अधिकारियों को दी गई। वेटनरी सर्जन चौटाला सचिन शर्मा ने पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों शव ग्रामीणों को सौंप दिए। हिरणों के शवों को जमीन में दफना दिया गया।
हादसे में दो हिरणों की मौत: वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज
By jan sarokar
| Last Update :
0
18
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES