गलत तरीके से न लें ऑक्सीजन व स्टेरॉयड थेरेपी
रोहतक। ऑक्सीजन और स्टेरॉयड की गलत तरीके से थेरेपी लेना ब्लैक फंगस का कारण बन सकता है। रोहतक पीजीआई में भर्ती हुए ब्लैक फंगस के 34 मरीजों में यही बड़ा कारण बताया गया है। हरियाणा सरकार की तरफ से कोविड के साथ-साथ ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित कर दिया गया है। रोहतक पीजीआई में भर्ती हुए 34 में से 2 को जान से हाथ धोना पड़ा है। आशंका महसूस की जा रही है कि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।
शुगर के मरीजों के लिए खतरा और भी बड़ा है, क्योंकि पीजीआई में भर्ती सभी 34 मरीजों को शुगर है। ऐसी स्थिति में डायबिटिक मरीजों को तो अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्हें चाहिए कि बिना डॉक्टर की सलाह के स्टेरॉयड न लें, या डॉक्टर ने जितने दिन की दवा लिखी है, सिर्फ उतने ही दिन लें। डॉक्टरों का कहना है कि अगर ऑक्सीजन थेरेपी ले रहे हैं तो पाइप और पानी वाला डब्बा हर रोज साफ करें। इन सभी के बीच कोविड और शुगर के मरीज मुहं न सूखने दें, बार-बार साफ करें और पानी पीएं। पीजीआई ने भी तैयारी पूरी कर ली है। नोडल ऑफिसर बना दिए गए हैं। कोविड के मरीजों को ऑक्सीजन और स्टेरॉयड दोनों दिए जा रहे हैं, इसलिए ब्लैक फंगस तेजी से फैल रहा है।