asd
Thursday, November 14, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaदो दर्दनाक हादसे, पांच छात्रों की मौत

दो दर्दनाक हादसे, पांच छात्रों की मौत

-बस-कार की टक्कर में चार दोस्त तो क्रेटा-कार हादसे में एमबीबीएस छात्र की हुई मौत

गुरुग्राम, 22 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): गुरुग्राम जिला में दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में पांच विद्यार्थियों की मौत हो गई। एक हादसे में कार में सवार चार छात्रों की मौत हुई। ये सभी बर्थडे पार्टी करने के बाद घर लौट रहे थे। वहीं गढ़ी हरसरु इलाके में फ्लाइओवर से नीचे उतरते ही एक क्रेटा कार खड़े ट्रक में पीछे से टकराई, जिसमें कार सवार एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार अलसुबह एक कार में सवार 5 दोस्त बर्थडे पार्टी के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान फर्रूखनगर-वजीरपुर रोड पर गांव खेंटावास के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट कंपनी की बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार 4 युवकों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान अभिषेक, पारस, अविन व जसवंत शामिल है। मरने वालों में 2 फरीदाबाद के और एक आगरा का रहने वाला था, जबकि चौथे मृतक का अभी पता नहीं चल पाया है। बस मारुति कंपनी के स्टाफ को चरखी दादरी से मानेसर ले जा रही थी और इसी दौरान गांव खेंटावास के पास बस और कार की टक्कर हुई। इस हादसे में एक छात्र घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा हादसा गुरुग्राम के ही गढ़ी हरसरू इलाके में हुआ। यहां फ्लाओवर से नीचे उतरते ही एक क्रेटा कार खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई, जिसमें सोनीपत निवासी सन्नी नामक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर घायल हुआ है। दोनों गुरुग्राम में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। रात 12 बजे डिनर करने के बाद दोनों वापस लौट रहे थे कि हादसा हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments