सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को लेकर आज दिन भर हरियाणा का सियासी पारा गर्माहट लिए रहा .दोपहर में सुरेंद्र पवार के विधायक पद से इस्तीफा देने की खबर आग की तरह फैल गई. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि विधायक ने ईमेल के जरिए उन्हें अपना इस्तीफा भेजा है गुप्ता के अनुसार जब उन्होंने फोन पर विधायक से बात की तो उन्होंने होशो हवास में इस्तीफा देने की बात कही. दोपहर के बाद खुद विधायक सुरेंद्र कुमार यू-टर्न मार गए उन्होंने कहा कि इस्तीफा नहीं दिया गया है उनके इस्तीफे की खबर गलत है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में भी हलचल तेज हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुरेंद्र कुमार के साथ फोन पर चर्चा की करीब 10 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई. इस 10 मिनट की बातचीत के बाद विधायक सुरेंद्र कुमार भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने चंडीगढ़ उनकी कोठी पर पहुंचे. इसके बाद पवार शाम के समय विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के पास गए. उन्होंने इस दौरान बिना किसी शर्त के अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए गुप्ता को पत्र दिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष की ओर से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया. गौरतलब है कि सोनीपत के विधायक सुरेंद्र कुमार को कुछ दिन पहले ही दुबई से धमकी भरे फोन आए थे और ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस जांच से संतुष्ट न होने पर विधायक पवार ने आज राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के बाद इस्तीफा भेज दिया.हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया.
विधायक सुरेंद्र कुमार का यू टर्न बिना शर्त इस्तीफा लिया वापस
By jan sarokar
| Last Update :
0
27
RELATED ARTICLES