सर्वसम्मति से चुने जाने वाले सरपंच तथा पंच को क्रमशः 5 लाख रुपये व 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी
जन सरोकार ब्यूरो। चंडीगढ़।
सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो ग्राम पंचायत सर्वसम्मति से चुनी जाएगी, उसे 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इसी प्रकार सरपंच, पंच और पंचायत सदस्य समितियों और जिला परिषदों के सदस्यों के सर्वसम्मति से चुने जाने पर भी संबंधित पंचायत, पंचायत समितियों और जिला परिषदों को अनुदान राशि दी जाएगी। हालांकि सरकार की ओर से मिलने वाली यह अनुदान राशि गांवों के विकास पर खर्च होगी।
हरियाणा सरकार ने 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों, सरपंच, पंच, जिला परिषदों व पंचायत समितियों के सदस्यों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।
पंचायत चुनावों में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा, सर्वसम्मति से चुने जाने वाले सरपंच तथा पंच को क्रमशः 5 लाख रुपये व 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार, सर्वसम्मति से चुने जाने वाले जिला परिषदों के सदस्यों तथा पंचायत समितियों के सदस्यों को क्रमशः 5 लाख रुपये व 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
पिछले चुनावों में इन गांवोंं में हुआ था सर्वसम्मति से चुनाव
पिछले चुनावों में गांव भुंदड़वास,ढाणी बबनपुर,ढाणी बिलासपुर, घासवा, हुकमावाली, चंदो कलां,कुनाल गांवो में सरपंच सहित पूरी पंचायत को ही ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से चुन लिया था जबकि गांव बाड़ा,चंदोखुर्द,जल्लोपुर,खैरपुर,मलवाला में अकेले सरपंच को सर्वसम्मति चुना गया था। इसके अलावा खंड के 19 गांवों के 26 पंच सर्वसम्मति से चुन लिये गये। हाल में ही हुए चुनावों में खंड के तीन गांवों सहनाल,मेहमड़ा,बलियाला गांवों में ही एक-एक पंच पद के लिए चुनाव हुए थे जबकि ज्यादातर गांवों में पंच पदों के लिए सर्वसम्मति हो गई थी।