अनुग्रह राशि, मृतक के आश्रित की नियुक्ति सहित अन्य प्रक्रिया तत्काल पूरी करने के आदेश
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों का पूरी संवेदनशीलता और सहानुभूति से सहयोग करने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने आदेश भी दे दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि अनुग्रह राशि, मृतक के आश्रितों की नियुक्ति सहित अन्य तमाम तरह की प्रक्रियाएं जल्द पूरी की जानी चाहिए। इससे संंबंधित कोई भी फाइल पेंडिंग नहीं रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्य सचिव की तरफ से इस बारे में तुरंत आदेश दिए जाएं। गौरतलब है कि सीएम आदित्यनाथ का यह बयान तब आया है जब पंचायत के आसन्न चुनावों में लगाए गए कर्मचारियों की मौतों के बाद उनके आंकड़ों पर घमासान मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश के शिक्षक व अन्य कर्मचारी संगठनों ने अधिकारियों पर मारे गए शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।