
हिसार: हिसार मंडल के आइजी द्वारा इंटरनेट मीडिया पर हथियाराे के साथ फोटाे डालने वालो के खिलाफ सख्त कारवाई करने के आदेशो के बाद एचटीएम थाना पुलिस ने ऐसा पहला मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक युवक के खिलाफ सिर्फ इंटरनेट मीडिया पर बंदूक के साथ फोटो अपलोड करने पर ही आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।एचटीएम थाना पुलिस ने आइजी के आदेशों पर इंटरनेट मीडिया पर जांच की तो पाया कि स्वागत कालोनी निवासी रोहित ने अपनी फेसबुक वाल पर नाजायज असलाह बंदूक के साथ फोटो डाली हुई है। एचटीएम थाना से इएएसआइ नरेंद्र सिंह ने आरोपित राेहित के खिलाफ धारा 25(1बी)ए-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।