स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया – केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में वैक्सीन वेस्टेज की प्रतिशतता अपेक्षाकृत अधिक थी क्योंकि डेटा बेमेल था और अब जिलों ने इसे ठीक कर दिया है

चण्डीगढ़। हरियाणा में वैक्सीन वेस्टेज को नियंत्रित करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन वेस्टेज के आंकड़े को 6 प्रतिशत (केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार) से घटाकर 2 से 3 प्रतिशत (राज्य सरकार के पास हाल ही में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार) तक करने में सफलता हासिल की है। केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में वैक्सीन वेस्टेज की प्रतिशतता अपेक्षाकृत अधिक थी क्योंकि डेटा बेमेल था और अब जिलों ने इसे ठीक कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में हरियाणा में कोविशील्ड की 6 प्रतिशत और कोवैक्सिन की 10.2 प्रतिशत वैक्सीन वेस्टेज थी। इसके मद्देनजर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तुरंत हरकत में आए और उन्होंने पाया की डेटा आपस में मेल नहीं खाता है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों ने डेटा को ठीक किया और बाद में कोविशील्ड के लिए वेस्टेज 6 प्रतिशत से घटकर 3.1 प्रतिशत और कोवैक्सिन का 10.2 प्रतिशत से घटकर 2.4 प्रतिशत हो गया। इस प्रकार, औसत वैक्सीन वेस्टेज 2 प्रतिशत से 3 प्रतिशत के बीच है।
हिसार, पलवल, नूह, कैथल, रोहतक और भिवानी जिलों में वैक्सीन वेस्टेज सबसे अधिक
राजीव अरोड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के मिशन निदेशक प्रभजोत सिंह ने राज्य प्रतिरक्षण टीम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में वैक्सीन के कार्य में जुटे स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों के साथ दो उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए। इसके बाद, अधिकतम वैक्सीन वेस्टेज वाले जिलों की पहचान की गई और उन्हें अलग से परामर्श दिया गया। अरोड़ा ने बताया कि हिसार, पलवल, नूह, कैथल, रोहतक और भिवानी जिलों में वैक्सीन वेस्टेज सबसे अधिक थी।
गुरुग्राम में वैक्सीन की सबसे अधिक 6,34,610 खुराकें दी गई
वैक्सीन प्रबंधन की वर्तमान स्थिति के संबंध में राजीव अरोड़ा ने बताया कि राज्य में इस समय वैक्सीन की 53,72,311 खुराकें दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन प्रबंधन के मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों में गुरुग्राम में वैक्सीन की सबसे अधिक 6,34,610 खुराकें दी गई हैं, इसके बाद फरीदाबाद में 5,00,600 वैक्सीन खुराक और अंबाला में 3,94,162 खुराक दी गई हैं।