गनौर के हॉस्टल में रहता था छात्र, गंभीर हालत में विद्यार्थी करनाल एडमिट
जन सरोकार ब्यूरो | करनाल
सीएम सिटी करनाल के गनौर में एक हॉस्टल में रहने वाले 7वीं कक्षा के विद्यार्थी से बर्बरता का मामला सामने आया है। विद्यार्थी की मां ने उसके कोच पर बेरहमी से पीटाई करने के आरोप लगाए हैं। गंभीर हालत के चलते छात्र को करनाल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। इस समय विद्यार्थी आईसीयू में एडमिट है।
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
घायल छात्र की मां ने बताया कि उसका बेटा युवराज मॉडर्न स्कूल के हॉस्टल में रहता है। जब रविवार को उसे अपने बेटे के पास फोन किया तो बताया गया कि उसके बेटे को चोट लगी है तथा व एडमिट है। जब वह अस्पताल पहुंची तो पता चला कि उसके बेटे की बेरहमी से पीटाई की हुई थी। परिजनों ने कोच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यहां बता दें कि बच्चे के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं परिजनों ने कहा की हॉस्टल में बच्चों को बुरी तरह से प्रताड़ित किया जाता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।