Saturday, April 19, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaगांवों में बढ़ रहे नशे के विरोध में एकजुट हुए ग्रामीणों ने...

गांवों में बढ़ रहे नशे के विरोध में एकजुट हुए ग्रामीणों ने डीसी-एसपी काे सौंपा ज्ञापन, बोले-जिले में बढ़ रहा अपराध

ज्ञापन देने पहुंचे कई गांवों केे ग्रामीणों ने पहले की बैठक, लोगों से अपने-अपने बच्चों का ध्यान रखने की अपील

जन सरोकार ब्यूरो

फतेहाबाद। जिले के गांवों में लगातार बढ़ रहे चिट्‌टा नशे के विरोध में भट्टू इलाके के गांव पीलीमंदोरी सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने आज डीसी जगदीश शर्मा और एसपी आस्था मोदी को ज्ञापन सौंपा और ठोस कदम उठाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि गांवों में नशे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते 15 से 25 वर्ष तक केे युवा लगातार इसकी चपैट में आ रहे हैं। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि गांवों में नशे का प्रकोप बढ़ने से युवा पीढी बर्बाद हो रही है तथा जिले में अपराध और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में ग्रामीण गई बार नेताओं और अफसरों को अवगत करवा चुके हैं लेकिन अब तक सकारात्मक परिणाम नहीं आए हैं। ग्रामीणों नेे मांग की कि प्रशासन और पुलिस मिलकर जल्द से जल्द कड़े कदम उठाए ताकि युवाओं को बर्बाद होने से बचाया जा सके। इस अवसर पर ग्रामीणों ने एक दूसरे से अपने-अपने बच्चों का ख्याल रखने की भी अपील की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments