asd
Saturday, November 9, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsभूना-रतिया में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार वोटिंग 20% के पार, फतेहाबाद-टोहाना में...

भूना-रतिया में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार वोटिंग 20% के पार, फतेहाबाद-टोहाना में धीमा हो रहा मतदान

फतेहाबाद के बूथ-11 पर आपस में भिड़े प्रत्याशी, कन्या विद्यालय में ईवीएम खराब होने से रूका मतदान

Voting, hand holding the ballot paper into the ballot box

फतेहाबाद। जिले की फतेहाबाद व टोहाना नगर परिषद तथा रतिया व भूना नगर पालिका के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। पहले 3 घंटे में सुबह 10 बजे तक वोटिंग में भूना और रतिया में वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है और यहां 20 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है, वहीं फतेहाबाद व टोहाना में अब तक मतदान की रफ्तार धीमी है। सुबह 10 बजे तक रतिया में 20.2%, भूना में 20.7%, फतेहाबाद में 19% और टोहाना में 17% वोटिंग हुई है। यहां बता दें कि अब तक रतिया में सवा 26 हजार वोटों में से 5322, भूना में सवा 20 हजार वोटों में से 4298, फतेहाबाद में साढ़े 58 वोटों में से 11828 और टोहाना में 47 हजार वोटों में से 8282 वोट पोल हो चुके हैं। माना जा रहा है कि सुबह 9 बजे के बाद वोटिंग जोर पकड़ेगी।
वोटिंग के दौरान शहर के बूथ नंबर 11 पर बूथ में दखल देने को लेकर दो पार्षद प्रत्याशियों के बीच आपस में धक्का-मुक्की हुई तथा तू-तड़ाक हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें शांत करवाया। वहीं शहर के बूथ-1 कन्या विद्यालय की लेफ्ट विंग में ईवीएम खराब होने से वोटिंग थम गई, इसके बाद अफसरों ने वहां नई ईवीएम लगाई, यहां करीब 1 घंटा मतदान प्रभावित हुआ।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी बूथों पर पुलिसबल तैनात किया गया है तथा संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments