होटल ओबराॅय सुखविलास से 2 बसों में पहुंचे भाजपा-जजपा व निर्दलीय विधायक
चंडीगढ़। प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटाें के लिए सुबह 9 बजे से वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे ही वोट डाले के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वोट डालने के बाद कहा कि मुझे पूरा विश्वास है संसद के ऊपरी सदन में हमारे द्वारा चुनकर भेजे गए प्रतिनिधि राष्ट्र सेवा और नीति निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं कुलदीप बिश्नोई ने वोट डालने के बाद कहा कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा से वोट दिया है। बता दें कि वोट डालने के बाद कुलदीप बिश्नोई दिल्ली के लिए रवाना हो गए, माना जा रहा है कि आज उनकी राहुल गांधी से मुलाकात संभव है।
वहीं वाेट डालने के बाद नारनौंद से विधायक दादा गौतम ने अपने एजेंट पर तंज कसते हुए कहा कि अब दिग्विजय को वोट दिखाना पड़ेगा। इसके अलावा निर्दलीय विधायक रणबीर गोलन ने दावा किया है कि कांग्रेस के एक विधायक का वोट रद्द हुआ है। इसके अलावा कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने दावा किया है कुलदीप बिश्नोई ने अपना वोट कांग्रेस का डाला है। यहां बता दें कि राज्यसभा की दो सीटों के लिए शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी तथा 5 बजे के बाद नतीजे आएंगे।