asd
Saturday, November 23, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaसिरसा में जिला परिषद के 24 व पंचायत समिति के 186 सीटों...

सिरसा में जिला परिषद के 24 व पंचायत समिति के 186 सीटों के लिए कल होगा मतदान

डीसी पार्थ गुप्ता ने पोलिंग पार्टियों को वितरित करवाई चुनाव सामग्री

जन सरोकार ब्यूरो।

सिरसा। जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव सिरसा जिले में 9 नवंबर को होंगे। इसको लेकर सिरसा के डीसी पार्थ गुप्ता ने पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण प्रक्रिया का स्वयं निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायती राज चुनाव में मतदान में लगी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य चुनाव सामग्री वितरित की गईं।

पंचायत समिति की 18 सीटों पर सर्वसम्मति से चुने
डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि 9 नवंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए होने वाले मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से सभी प्रकार की व्यवस्था पुख्ता की गई है। जिला में जिला परिषद के 24 व पंचायत समिति के 186 सीटें हैं, 18 पंचायत समिति की सीटों पर उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुन लिए गए हैं।

929 बूथ पर 7 लाख मतदाता करेंगे मतदान
मतदान के सफल आयोजन के लिए 929 बूथ बनाए गए हैं तथा सात लाख 27 हजार 671 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया के सुचारु ढंग से सम्पन्न से करवाने के लिए 43 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व 82 सेक्टर सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। सारी प्रक्रिया पर संबंधित रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की लगातार नजर बनी हुई है तथा 27 नवंबर को मतगणना होगी।

सुबह 6 बजे मॉक पोल के बाद होगी वोटिंग
9 नवंबर को सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जोकि सायं 6 बजे तक चलेगी। मतदान के एक घंटे पूर्व यानि प्रात: 6 बजे मॉक पोल होगा, जोकि संबंधित प्रत्याशियों व पार्टियों के एजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉक पोल के बाद एजेंटों के हस्ताक्षर उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

7 लाख 27 हजार 671 मतदाता डालेंगे वोट
पंचायती राज संस्थाओं के 9 व 12 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सभी खंडों में 929 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सात लाख 27 हजार 671 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि खंड बड़ागुढा में 120 मतदान केंद्र होंगे, जिसमें 88 हजार 540 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसी प्रकार खंड डबवाली में 156 मतदान केंद्र होंगे, जिसमें एक लाख 26 हजार 84 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

यहां-यहां इतने मतदान केंद्र
खंड ऐलनाबाद में 114 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 91 हजार 273 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। खंड नाथूसरी चौपटा में 145 मतदान केंद्र होंगे, जिसमें एक लाख 19 हजार 240 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। खंड ओढां में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर 99 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 78 हजार 973 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

खंड रानियां में 139 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें एक लाख दो हजार 150 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा खंड सिरसा में 156 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें एक लाख 21 हजार 411 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments