asd
Saturday, November 9, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsकल सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग, 785 कर्मचारी डलवाएंगे वोट, सुरक्षा...

कल सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग, 785 कर्मचारी डलवाएंगे वोट, सुरक्षा व्यवस्था को 1187 सुरक्षाकर्मी तैनात, पोलिंग पार्टियां रवाना

-डीसी ने नागरिकों से की शत-प्रतिशत मतदान की अपील, पुलिस अधीक्षक बोले-पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम

फतेहाबाद, 18 जून।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा है कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी डयूटी ईमानदारी के साथ निभाएं। उपायुक्त ने नगरवासियों से भी आग्रह किया है कि वे लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने के लिए शत-प्रतिशत मतदान करें। नगरपरिषद फतेहाबाद, टोहाना, नगरपालिका रतिया और भूना में पार्षद पदों के लिए 19 जून को मतदान प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। उपायुक्त ने बताया कि जिला में चारों स्थानों पर 785 कर्मचारी वोट डलवाएंगे और 1187 सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए है। 25 डयूटी मैजिस्टे्रट और 25 सैक्टर सुपरवाईजर तैनात किए गए है।
उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों के वोट बने हुए है और उनका नाम मतदाता सूची में है ऐसे सभी मतदाता 19 जून को अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें। उन्होंने कहा कि अधिक मतदान से लोकतंत्र को मजबूती मिलेंगी। इसके साथ-साथ हर नागरिक की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। उपायुक्त ने कहा कि अपने वोट का भुगतान करते समय अपना पहचान पत्र या अन्य कोई भी पहचान का दस्तावेज साथ लेकर जाएं। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे किसी प्रकार के लोभ, लालच, प्रलोभन या दबाव में न आकर अपने मताधिकार का उपयोग अपने विवेक से करें। अगर कोई व्यक्ति किसी मतदाता को किसी प्रकार का कोई प्रलोभन या दबाव देता है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दें, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उडऩदस्ते लगातार निगरानी कर रहे हैं। संवेदनशील व अति संवेदनशीलों पर वीडियों कैमरें भी लगाए गए है जो लगातार रिकॉर्डिग करेंगे और नजर भी रखेंगे।
शनिवार को बीघड़ रोड स्थित सामुदायिक भवन में उपायुक्त प्रदीप कुमार की देखरेख में फतेहाबाद नगरपरिषद के लिए सभी 60 पोलिंग पार्टियां की आज फाईनल रिहर्सल की गई और उन्हें ईवीएम व अन्य चुनावी सामग्री दी गई। ये सभी पोलिंग पार्टियां आज अपने-अपने बूथों पर रवाना हुई। नगरपरिषद फतेहाबाद के पंजीयन अधिकारी कुलभूषण बंसल ने कर्मचारियों से कहा कि 19 जून को मतदान के दिन मतदान शुरू होने से एक घंटा पहले ईवीएम की तैयारी कर उपस्थित मतदाताओं, अभिकर्ताओं, एजेंटो के सम्मुख एक बार नमूने के तौर पर मतदान की प्रक्रिया को प्रदर्शित करना है तथा अभिकर्ताओं को यह भी स्पष्ट रूप से दिखाना है कि मतदान प्रारंभ करने के समय ईवीएम मशीन में कोई भी मत अंकित नहीं किए हुए है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व सुपरवाईजर भी चुनाव प्रक्रिया की देखरेख करें तथा शांतिपूर्वक मतदान के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने पोलिंग पार्टियों से कहा कि वे चुनाव संबंधी सभी सूचनाओं को निर्धारित प्रफोर्मा में भरें और मतदान पूर्ण होने पर निर्धारित लिफाफों मेें सील कर लाएं। उन्होंने कहा कि मतदान सायं 6 बजे समाप्त हो जाएगा। उसके बाद ईवीएम स्ट्रोग रूम में जमा होगी और 22 जून को मतों की गणना करवाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि शांतिपूर्वक चुनाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। उचित संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। आने-जाने वाले लोगों पर नजर के लिए विशेष टीमें गठित की गई है। इसके साथ-साथ चुनाव क्षेत्रों से लगती सीमा पर गस्त की जा रही है और वाहनों की चैकिंग भी की जा रही है। अनेक स्थानों पर नाकें भी लगाए गए है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए  पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगेे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सहित 6 डीएसपी, 14 इंस्पेक्टर, 115 सब इंस्पेक्टर और एएसआई, 392 हवलदार तथा  कांस्टेबल, 170 एसपीओ, 340 होमगार्ड तथा 150 अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments