पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
हिसार, 25 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सोनाली फौगाट की मौत के कारणों पर सस्पैंस बरकरार है। क्या मौत हार्ट अटैक से हुई? क्या सोनाली के खाने में कुछ मिलाया गया था? क्या सुधीर सांगवान सोनाली के साथ रेप करता था? क्या सोनाली की प्रोपर्टी पर सुधीर की नजर थी? क्या सोनाली ड्रज्स लेती थी? क्या ड्रज्स की वजह से सोनाली फौगाट की मौत हुई? यह सब ऐसे सवाल और आरोप है जो सोनाली के परिवार और उनके प्रशंसकों की ओर से लगातार उठाए जा रहे हैं। इन सवालों के जवाब मिलने में अभी समय लगेगा। शुरूआती दौर में अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ अहम जानकारी सामने आ सकती है। इसके बाद पुलिस की जांच में ही धीरे-धीरे कुछ साफ हो पाएगा या नहीं यह भी कहना मुमकिन नहीं है। सोनाली का परिवार लगातार सुधीर सांगवान पर ही आरोप लगा रहा है। ऐसा आरोप भी सामने आया है कि सोनाली की प्रोपर्टी पर सुधीर की नजर थी। सोनाली हिसार के ढुंढर गांव के जिस आलीशान फार्महाऊस में रहती है, वो जगह उनके पति स्व. संजय फौगाट की है। सोनाली के भाई वतन पहले ही आरोप लगा चुके हैं जब सुधीर से सोनाली के फ्लैट की चाबी मांगी गई तो सुधीर ने चाबी गुरुग्राम में होने की बात की। कुछ कागज मांगे तो गोलमाल जवाब दिया।
गौरतलब है कि अभिनय की दुनिया में सोनाली ने नाम कमाने के साथ पैसा भी कमाया। वो बिग बॉस सीजन 14 का भी हिस्सा रहीं। सोनाली की जिस तरह की लाइफस्टाइल रही, उससे यह तय है कि वो अच्छा पैसा कमाती थीं। फार्महाऊस पर रहती थीं। इंस्टा पर रील्स बनाती थी। अच्छी नस्ल के कुत्ते रखती थीं। पिस्तौल रखना शौक था। गाडिय़ां भी लगजरी रखती थी। वैसे 2019 में चुनाव आयोग को दिए एक शपथ पत्र के अनुसार सोनाली के पास पास कुल 2,74,11,640 रुपए की चल-अचल संपत्ति थी। इनमें से उनके नाम करीब 2.15 करोड़ कीमत की सवा छह एकड़ जमीन के अलावा करीब पचास तोले सोना और गांव गंगवा में करीब अढ़ाई लाख कीमत का एक प्लाट था। जाहिर है कि अब इस संपत्ति में करीब तीन साल में फेरबदल हुआ होगा? पर सोनाली की खुद के नाम की इस अच्छी खासी प्रोपर्टी के अलावा कैश एवं दूसरी संपत्ति होने की बात भी सामने आ रही है। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को गोवा के अंजूना थाना में एक चार पेज की शिकायत दी। इस शिकायत का आधार मुख्य तीन बातों पर टिका है। तीन बड़े आरोप सुधीर सांगवान पर है। पहला सोनाली का भरोसा जीतकर नशीला पदार्थ देकर सुधीर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल किया। पहले आरोप के साथ ही दूसरा कनेक्ट होता है। दूसरा आरोप है सोनाली को ब्लैकमेल कर सुधीर ने उसकी पर्सनल लाइफ में दखल दी, घर से कूक हटाया और नौकरों को भी निकाल दिया। तीसरा आरोप है कि सुधीर सोनाली के लेन-देन, बिजनेस संबंधी सब निर्णय लेने लगा और यहां तक कि उसके बैंक अकाऊंट, एटीएम सुधीर ही अपने पास रखने लगा। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या सोनाली की प्रोपर्टी पर सुधीर की नजर थीं?