
हिसार। स्थानीय सूर्य नगर में कथित रूप से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक युवती को भगा ले जाने वाले युवक की संदिग्ध हालात में 19 साल के युवक की मौत हो गई है। युवक के परिजनों ने लड़की के परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शनिवार को थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूर्य नगर निवासी 19 वर्षीय शिवकुमार रंग-रोगन का काम करता था और अपने ताऊ के यहां सुर्यनगर में ही कुछ महीनों से रह रहा था, यहीं की एक युवती से उसके प्रेम संबंध हो गया और 2 जून को एक लड़की को लेकर भाग गया था। बताया गया है कि लड़की के परिजनों ने दोनों को उत्तर प्रदेश से पकड़ लिया। पुलिस शुक्रवार को दोनों को हिसार ले आई। इस बीच देर रात फोन आया कि शिव अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन था और उसकी मौत हो चुकी है। खबर मिलते ही युवक परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि शिव दम तोड़ चुका था। इसके बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि लड़की के परिजनों ने पुलिस के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले की असलियत सामने आएगी।