बीजेपी में सीएम पद के कई दावेदार हैं। बीजेपी जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने का प्रयास करेगी

जन सरोकार ब्यूरो
नई दिल्ली, 8 फरवरी। बीजेपी 27 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की है। दिल्ली की सत्ता में भाजपा की वापसी हो गयी है, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने अभी तक अपने सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है और पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रचार करने पर ध्यान केंद्रित किया है। लेकिन दिल्ली चुनाव में जीत के बाद अब यह सवाल अहम हो गया है कि बीजेपी का सीएम चेहरा कौन हो सकता है? बीजेपी में सीएम पद के कई दावेदार हैं। बीजेपी जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने का प्रयास करेगी। संतुलन साधने के लिए बीजेपी ने कई राज्यों में डिप्टी सीएम भी बनाए हैं। क्या दिल्ली में भी भाजपा ऐसा करेगी? यह सवाल अब उठ रहा है। दिल्ली में सीएम पद की दौड़ में शामिल होने वालों में सबसे पहला नाम प्रवेश वर्मा का है। पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा नई दिल्ली सीट पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद भाजपा के लिए एक प्रमुख व्यक्ति बन गए। जीत के बाद वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले हैं। दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा का नाम भी दिल्ली सीएम पद के लिए चल सकता है। चूंकि, वह संगठन के व्यक्ति हैं और बेहतर संगठन की वजह से ही बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो पाई है तो ऐसे में माना जा सकता है कि सचदेवा भी सीएम सीट पर बैठाए जा सकते हैं। दिल्ली में सीएम पद की रेस में शामिल बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय भी हैं। वो बीजेपी का ब्राह्मण चेहरा हैं। वह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और दिल्ली युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं। वह एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं। इस लिहाज से उनके पास प्रशासनिक अनुभव भी हैं। वह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश के सह प्रभारी रह चुके हैं और आरएसएस के करीबी माने जाते है। दिल्ली के सीएम पद की रेस में भाजपा नेता आशीष सूद शामिल माने जा रहे हैं। वो बीजेपी के पंजाबी चेहरा हैं। वह पार्षद रहे हैं। दिल्ली बीजेपी के महासचिव रह चुके हैं। अभी गोवा के प्रभारी और जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी हैं। जम्मू कश्मी विधानसभा चुनाव में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। उनके केंद्रीय नेताओं के साथ करीबी संबंध है। वह डीयू के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की रेस में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल माने जा रहे हैं। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता है। भाजपा उम्मीदवार ने 37816 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। वह दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं। बीजेपी का वैश्य चेहरा हैं और आप की लहर की बावजूद पहले भी विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।