-राज्यसभा चुनाव में कुलदीप ने कार्तिकेय के पक्ष में किया था वोट
अंबाला, 21 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने कहा है कि आदमपुर उपचुनाव में वे खुलकर कुलदीप बिश्रोई की मदद करेंगे और वे आदमपुर में पूरे जोर-शोर के साथ उनके लिए प्रचार भी करेंगे। शर्मा ने कहा कि कुलदीप बिश्रोई ने राज्यसभा के चुनाव में उनके बेटे कार्तिकेय शर्मा को वोट किया था और इसकी वजह से उनहें कांग्र्रेस भी छोडऩी पड़ी। शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस को छोड़कर सभी ने साथ दिया। उसकी जीत के बाद बहुत से लोगों को ईष्या हुई, लेकिन जिन लोगों ने साथ दिया, उनका साथ दूंगा और उनके लिए आपका साथ भी मांगूंगा। अंबाला में विनोद शर्मा ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में कुलदीप ने अंतरात्मा की आवाज को सुना। आदमपुर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उपचुनाव तो पहले भी बहुूत हुए हैं, पर इस उपचुनाव में सब ताकतें पूरे जोर-शोर के साथ उतर रही हैं कि किसी तरीके से कुलदीप को हराया जाए। विनोद शर्मा ने कहा कि कुलदीप ने उनके बेटे, क्योंकि कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया। शर्मा ने कहा कि क्या मेरा फर्ज नहीं बनेगा कि मैं उसकी मदद न करूं। शर्मा ने कहा कि आज मदद नहीं करते तो कल कोई भी हमारी मदद नहीं करेगा। इसलिए सोच विचार आपने करना है, इतिहास में कई चीजें लिखी जाती हैं। हरियाणा में अगले दो साल बाद चुनाव होंगे। इसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां लग चुकी हैं। रणनीति वह होनी चाहिए, जो हमारे फायदे के लिए हो। आदमपुर में भजन लाल के परिवार और भाजपा से जो भी चुनाव लड़ेगा, वह आदमपुर उप चुनाव जीतेगा। गौरतलब है कि 10 जून को हरियाणा में राज्यसभा का चुनाव हुआ था। कांगे्रस ने अजय माकन को उम्मीदवार बनाया। भाजपा ने कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया जो चुनाव जीत गए। अजय माकन के सामने जजपा, भाजपा और आजाद उम्मीदवारों ने कार्तिकेय शर्मा को मैदान में उतारा। कांग्रेस के 31 विधायकों में से आदमपुर के तत्कालीन विधायक कुलदीप ने कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में वोट किया। कांग्रेस का एक वोट रद्द हुआ। आजाद विधायक बलराज कुंडू ने वोट नहीं किया। माकन चुनाव हार गए और विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय चुनाव जीत गए थे। इसके बाद कुलदीप को कांग्रेस ने सभी पदों से निष्कासित कर दिया। तीन अगस्त को कुलदीप ने आदमपुर सीट से त्यागपत्र दे दिया और छह अगस्त को कुलदीप विधिवत रूप से भाजपा में शामिल हो गए।