
नई दिल्ली। सोशल मीडिया को लेकर चल रहे बवाल के बीच अब इंस्टाग्राम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली में भाजपा के नेता मनीष सिंह ने मंगलवार को हिंदुओं की भावनाओं के ठेस पहुंचाने के आरोप में इंस्टाग्राम के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सोशल मीडिया के सबसे मशहूर प्लेटफॉर्म पर आरोप है कि इसने हिंदुओं के भगवान शिव को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया है। दरअसल इंस्टाग्राम पर भगवान का एक स्टिकर देखा गया है जिसमें शिव के एक हाथ में वाइन का गिलास है और दूसरे हाथ में मोबाइल है। इस त्रढ्ढस्न पर अपनी आपत्ति दिखाते हुए भाजपा नेता ने इंस्टाग्राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह खुद इंस्टाग्राम के दफ्तर जाएंगे। वहां जाकर वह इंस्टाग्राम के स्टिकर हटाने और माफी मांगने के लिए धरना करेंगे।