
करनाल, 22 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): करनाल के गांव चोरपुरा में हुए दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि महिला के शरीर के दो टूकड़े हो गए। महिला ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आग गई। बाद में लोगों ने एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मैडीकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांव चोरपुरा के ओमप्रकाश कंबोज की पत्नी मुकेश रानी सुबह करीब साढ़े सात बजे खेत में काम करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार टै्रक्टर-ट्राली ने उसे कुचल दिया। ट्राली में बजरी भरी हुई थी। ट्रैक्टर-ट्राली महिला को रौंदते हुए आगे निकल गई। हादसे में महिला के बदन के दो टूकड़े हो गए। मृतक महिला के परिजन नवीन कुमार ने बताया कि मुकेश रानी अपने खेत जाने के लिए घर से निकली थी और सडक़ पार करने समय हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद आरेापी चालक ने भागने का प्रयास किया था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे मौके पर दबोच लिया। हादसे में जान गंवाने वाली मुकेश के तीन बच्चे हैं। इन तीनों बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है। ग्रामीणों की मानें तो ओम प्रकाश मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा है।