
फतेहाबाद, 27 अगस्त (जन सरोकार): शहर के भट्टू रोड पर एक शराब ठेका खोलने को लेकर महिलाओं ने शनिवार को हल्ला बोला। काफी संख्या में पहुंची महिलाओं ने ठेका खोलने का विरोध जताया। भारी पुलिस बल के बीच यह ठेका खोला गया। इस ठेके को खोलने को लेकर आसपास के इलाके में रहनी वाली महिलाएं ऐतराज जाहिर कर चुकी हैं। शनिवार सुबह मोहल्ले की महिलाएं ठेके के बाहर पहुंच गई। महिलाओं ने न केवल ठेका बंद करने की चेतावनी दी, बल्कि पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। ठेके के बाहर महिलाओं ने धरना लगा दिया। हालांकि शराब का यह ठेका अभी खुला हुआ है और यहां पर कारिंदे बैठे हुए हैं। महिलाओं की ओर से चेतावनी दी गई है कि जब तक ठेका बंद नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।