
फतेहाबाद, 16 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): टोहाना की सीआईए पुलिस की एक अीम ने गांव काजलहेड़ी के पास से एक युवक को 255 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल टोहाना सीआइए पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी गांव काजहलेड़ी में एक परिवार के सदस्य नशा तस्करी का काम करते है। सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया और एक युवक को पकड़ लिया। जब युवक की जांच पड़ताल की तो उसके पास से 255 ग्राम हेरोइन बरामद की।