Wednesday, April 16, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsसेना भर्ती की नई पॉलिसी के विरोध में भूथन में युवाओं ने...

सेना भर्ती की नई पॉलिसी के विरोध में भूथन में युवाओं ने किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार का पुतला फूंका

-20 जून को फतेहाबाद लाल बत्ती पर युवाओं का बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान

Army

फतेहाबाद।केंद्र सरकार की सेना भर्ती की नई पॉलिसी के विरोध में नौजवान सभा द्वारा गांव भूथन कलां व भूथन खुर्द में युवाओं द्वारा रोष प्रदर्शन किए गए और केन्द्र सरकार के पुतले फूंके। भूथन कलां में सरकारी स्कूल के पीछे के मैदान में बड़ी संख्या में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे नौजवान एकत्र हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए पूरे गांव में प्रदर्शन करके गांव के नीम वाले चौक में पहुंचे और केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे। नौजवान सभा के नेता अमन रतिया ने कहा कि 4 साल के लिए सेना में भर्ती करना लंबे समय से तैयारी कर रहे नौजवानों के साथ भद्दा मजाक है। निशान सिंह ने कहा कि वे यह अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे जोकि कड़ी मेहनत से देश की रक्षा का जज्बा दिल में लिए सेना में जाने की तैयारी कर रहे नौजवानों के साथ देश की सरकार कर रही है।किसान सभा के नेता योगेंद्र भूथन ने नौजवानों के इस विरोध प्रदर्शन को पूरा समर्थन देते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार पूरी तरह से बड़े पूंजीपतियों और धन्ना सेठों के हाथों में खेल रही है। किसानों ने आंदोलन करते हुए इस सरकार को देश की खेती को बर्बाद करने वाले कानूनों से हाथ पीछे खिंचने पड़े थे। अब यह सरकार देश के नौजवानों का भविष्य चौपट करने में लगी है। यह 4 साल की सेना की नौकरी नौजवानों से इसलिए करवाई जा रही है ताकि वे आगे चलकर अदानियों व अंबानियों के अनाज के गोदामों, बिजली कारखानों, बिग बाजारों, कोयला खदानों आदि के लिए बहुत थोड़े पैसे में काम करने वाले सुरक्षा गार्ड मुहैया हो सके, लेकिन ऐसा हरगिज़ नहीं होने दिया जाएगा और अखिल भारतीय किसान सभा पूरे देश के स्तर पर नौजवानों के साथ डटकर खड़ी है। इसके साथ ही भूथन खुर्द में भी नौजवानों ने गांव के मेन चौक में मोदी सरकार का पुतला दहन किया और जबरदस्त नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रदर्शन किया। इस मौके पर अमन ताखर और जगदीश लांबा ने अपने विचार साझा किए। इन दोनों गांव के इन रोष प्रदर्शनों में नौजवानों के नेता नरेंद्र गढ़वाल, पवन भूथन के अलावा विकास ग्याड, हजारी दुलहन, आत्माराम कुलड़िया, ओम फगेड़िया, काशीराम ताखर, रूली राम कासनिया, मांगेराम लांबा, ज्वाला सिंधु सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments